Thailand National Cricket Team vs Saudi Arabia National Cricket Team 2nd T20 2025 Live Scorecard: मलेशिया चतुष्कोणीय टी20आई श्रृंखला 2025 में थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम सऊदी अरबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरा टी20 मैच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में सऊदी अरब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. थाईलैंड की कमान ऑस्टिन लाज़ारस के हाथों में होगी. जबकि सऊदी अरबिया की कप्तानी वाजी उल हसन करेंगे. इसके अलावा दोनों टीमों में कई अनुभवी खिलाड़ी भी है. जो अपने टीम के लिए मैच कमाल कर सकतें हैं. नीचे आप प्लेइंग 11 देख सकतें हैं.
बता दें की पिछले एक साल में ये दोनों टीमों ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. थाईलैंड ने 15 मैच खेले हैं. जिसमें 10 मैचों में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया. वहीं सऊदी अरबिया ने 11 मैच खेले. जिसमें 6 में जीत और 5 में हार का सामना किया. ऐसे में ये दोनों टीमें आज आमने-सामने है
थाईलैंड (प्लेइंग इलेवन): नोप्फोन सेनमोंट्री, ऑस्टिन लाजरस (कप्तान), सरावुत मालीवान, सतारुट रुंगरुएंग, चलोएमवोंग चटफैसन, सोरावत देसुंगनोएन, विराफान न्गौहुआद, फानुफोंग थोंगसा, नितीश सालेकर, नारावित नुनताराच, अक्षयकुमार यादव (डब्ल्यू)
सऊदी अरब (प्लेइंग इलेवन): हिशाम शेख, अब्दुल वहीद गफ्फार, अब्दुल मनान अली (विकेटकीपर), फैसल खान, वाजी उल हसन (कप्तान), इश्तियाक अहमद, उस्मान नजीब, ज़ैन उल आबिदीन, उस्मान खालिद, इम्तियाज खान, फैजान ताहिर













QuickLY