Test Cricket: पिछले 3 साल से टेस्ट में खामोश है विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला आज से इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. टेस्ट क्रिकेट में भले ही टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में लाजवाब रहा हो, लेकिन टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला पिछले 3 सालों से खामोश है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के 2 टेस्ट मुकाबलों में भी दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है.

दोनों के आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत के लिए पिछले 3 साल में टेस्ट क्रिकेट में 37 पारियां खेली हैं और 27.00 की औसत से महज 972 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया है. इन 37 पारियों में किंग कोहली ने 6 अर्धशतक लगाए हैं. इस साल कोहली ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 25.33 की औसत से महज 76 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है. IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास; पूरे किए 500 इंटरनेशनल विकेट, आंकड़ों पर एक नजर

पिछले 3 साल में ऐसा रहा है चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भाारत के लिए पिछले 3 साल में 45 पारियां खेली हैं और 30.71 की औसत से 1,290 रन बनाए हैं. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 10 अर्धशतक और केवल 1 शतक लगाए हैं. इस साल चेतेश्वर पुजारा ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.00 की औसत से 38 रन बनाए हैं. साल 2021 में पुजारा खराब प्रदर्शन की वजह से ही टीम से बाहर हुए थे. साल 2021 में चेतेश्वर पुजारा ने 14 मैच में 28.08 की औसत से 702 रन बनाए थे.

विराट कोहली का ओवरऑल प्रदर्शन

विराट कोहली ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 48.68 की औसत से 8,131 रन बनाए हैं. इस दौरा विराट कोहली के नाम 7 दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं. 271 वनडे मुकाबलों में कोहली के नाम 57.70 की औसत और 93.77 की स्ट्राइक रेट से 12,809 रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. भारत के लिए उन्होंने 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके नाम 4,008 रन दर्ज हैं.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा ने 100 टेस्ट में 44.07 की औसत से 7,052 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने 206 के उच्चतम स्कोर के साथ 19 शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं. पुजारा भारत के 13वें सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (200) के नाम दर्ज है. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 5 वनडे मैच भी खेले हैं और 10.20 की औसत से 51 रन बनाए हैं.

इंदौर में खेलते नजर आएंगे दोनों खिलाड़ी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेलेगी. इस मैच में दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं. भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थीं.