विश्व के इन 5 खिलाडियों ने छक्के के साथ टेस्ट क्रिकेट करियर का किया है आगाज, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हर एक युवा खिलाड़ी का सपना होता है. विश्व के कुछ खिलाड़ी ही अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं. अपने इस सपने के साकार करने के बाद कुछ खिलाड़ी अपने उम्दा प्रदर्शन के बदौलत टीम में लंबे समय तक बनें रहते हैं, जबकि अधिकतर खिलाड़ी अपने घरेलू प्रदर्शन को इंटरनेशनल लेवल पर बरकार नहीं रख पाते नतीजन उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ता है.
नई दिल्ली, 13 फरवरी: देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हर एक युवा खिलाड़ी का सपना होता है. विश्व के कुछ खिलाड़ी ही अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं. अपने इस सपने के साकार करने के बाद कुछ खिलाड़ी अपने उम्दा प्रदर्शन के बदौलत टीम में लंबे समय तक बनें रहते हैं, जबकि अधिकतर खिलाड़ी अपने घरेलू प्रदर्शन को इंटरनेशनल लेवल पर बरकार नहीं रख पाते नतीजन उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ता है.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में कुछ खिलाड़ियों ने अपने करियर का आगाज छक्के के साथ किया है. जी हां विश्व के कुछ बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपना पहला रन सिक्स लगाकर प्राप्त किया है. ऐसे में बात करें टेस्ट क्रिकेट के उन पांच दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ आगाज किया है तो उनके नाम इस प्रकार हैं.
सुनील एम्ब्रिस (Sunil Ambris):
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस ने 1 दिसंबर साल 2017 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेलिंगटन में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला. इस मुकाबले की पहली पारी में वह गोल्डन डक हुए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने छक्का लगाते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला रन प्राप्त किया. एम्ब्रिस के नाम छह टेस्ट की 12 पारियों में 15.1 की एवरेज से 166 रन दर्ज है.
कमरुल इस्लाम (Kamrul Islam):
इस लिस्ट में दूसरा नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कमरुल इस्लाम का आता है. इस्लाम ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला रन सिक्स लगाकर प्राप्त किया. इस्लाम ने बांग्लादेश के लिए सात मैच की 11 पारियों में आठ विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान सात मैच की 14 पारियों में 51 रन बनाए हैं.
धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva)
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में छक्के के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला रन बनाया. डी सिल्वा ने फिरकी गेंदाज स्टीव ओ'कीफ की गेंद पर छक्का जड़ा था.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant):
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज छक्के के साथ किया है. पंत ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में आदिल राशिद की पहली गेंद खेलने के बाद दूसरी गेंद को सीधे सीमारेखा के बाहर पहुंचाया था.
डेल रिचर्ड्स (Dale Richards):
इस लिस्ट में पांचवां एवं आखिरी नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दाहिने हाथ के बल्लेबाज डेल रिचर्ड्स का आता है. रिचर्ड्स ने साल 2009 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मशरफे मुर्तजा की गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला रन प्राप्त किया था.
बात करें डेल रिचर्ड्स के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए तीन टेस्ट मैच खेलते हुए छह पारियों में 20.8 की एवरेज से 125 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रिचर्ड्स के नाम एक अर्धशतक दर्ज है.