टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
अगर टीम इंडिया टी10 भी खेलती है तो उसमें भी विराट कोहली अहम रोल निभा सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी विराट कोहली को टी20 टीम में बनाए रखे जाने की बात कही थी. सहवाग ने भी कहा था कि विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन बतौर शानदार बल्लेबाज टीम में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है.
मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मंगलवार को औपचारिक रूप से विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 (T20) टीम का नया कप्तान चुना गया. भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने
आशीष नेहरा के मुताबिक विराट कोहली ने भले ही टी20 की कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं करना चाहिए. टीम इंडिया अगर टी20 की बजाय टी10 भी खेले तब भी विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.
आशीष नेहरा ने कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में फिर से टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है ऐसे में विराट कोहली को टी20 में लगातार खेलते रहना होगा. वहां पर भी यूएई की ही तरह बड़े ग्राउंड्स हैं. इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अच्छी पारी खेली थी. अगर आप विराट कोहली को बाहर रखकर पूरी तरह से आक्रामक बल्लेबाजों जैसे सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को ही खिलाएंगे तो फिर ये हमेशा काम नहीं करेगा.
अगर टीम इंडिया टी10 भी खेलती है तो उसमें भी विराट कोहली अहम रोल निभा सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी विराट कोहली को टी20 टीम में बनाए रखे जाने की बात कही थी. सहवाग ने भी कहा था कि विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन बतौर शानदार बल्लेबाज टीम में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है. टीम में कितने भी टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों क्यों ना आ जाएं लेकिन कोई विराट कोहली की जगह नहीं ले सकता है.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.