Coronavirus: आपात स्थिति में घरों से निकल रहे लोगों पर बिखरे सचिन तेंदुलकर, कहा- लॉकडाउन है, हॉलीडे नहीं
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारत समेत लगभग पुरे विश्व को अपने आगोश में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) के बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'सरकार और स्वास्थ विशेषज्ञों ने हमसे गुजारिश की है कि हम घर पर रहें और आपात स्थिति न हो तो घर से बाहर न निकलें, लेकिन फिर भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. मैंने कुछ वीडियो भी देखें हैं, जिसमें लोग अभी भी घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं. सबको लगता है हम बाहर जाएं, दोस्तों से मिले, लेकिन अभी यह देश के लिए बहुत खतरनाक है. याद रखिए, ये दिन छुट्टियों के दिन नहीं हैं.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के अलावा भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एवं उनकी पत्नीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से आग्रह किया था कि, 'लोग लॉकडाउन का पालन करें. घर में रहें और सोशल डिसटन्सिंग बनाए रखें.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: बीसीसीआई ने इनोवेटिव तरीके से दी इस घातक बिमारी से बचने की सलाह

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, 'ये परीक्षा की घड़ी हैं और हमें इस स्थिति की गंभीरता को समझने की जरूरत है. कृपया हमें जो भी करने के लिए कहा गया हैं वह करें और कृपया एकजुट रहें. यह सभी से एक अपील है.'