मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आगामी श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं, वनडे सीरीज (ODI Series) में हार्दिक पांड्या को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 और वनडे टीम में कई फेरबदल किए हैं. बीसीसीआई के इस फैसले से मालूम होता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब भविष्य की ओर देख रहा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से वनडे टीम की उप कप्तानी छीन ली गई है.
इतना ही नहीं केएल राहुल को टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यह लगभग अब साफ हो गया है कि रोहित शर्मा के बाद लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे. Rishabh Pant: भीषण दुर्घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज और आईपीएल से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, जानें कब हो पाएगी वापसी
बता दें कि हार्दिक पांड्या टी20 और वनडे टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद से टीम इंडिया ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को कप्तान के रूप में आजमाया लेकिन बात नहीं बनी. युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, शिखर धवन, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को कप्तान के रूप में अवसर दिया गया लेकिन ये सभी भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके.
जब भी हार्दिक पांड्या को कप्तानी का मौका मिला है उन्होंने उसे बखूबी निभाया है. पिछले एक साल में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी भी प्रभावित किया है. सबसे पहले हार्दिक पांड्या को पिछले साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने डेब्यू सीजन में भी धमाल मचा दिया. हार्दिक की अगुआई में गुजरात अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बन गई.
हार्दिक पांड्या ने अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की है जिनमें से टीम इंडिया ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है. हार्दिक पांड्या की जीत का प्रतिशत 100 फीसदी है. हाल ही में हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से जीत दिलाई थी. आईपीएल में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 15 में से 11 मुकाबले जीते हैं. 4 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है.
वहीं, दुरी तरफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का मौका मिला लेकिन टीम इंडिया को उन चारों मैंचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद केएल राहुल ने जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाई. राहुल ने इस साल 7 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की.
टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने अभी तक 11 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम को 7 में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा हैं .आईपीएल में केएल राहुल ने 42 में से 20 जीते हैं जबकि 20 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है वहीं 2 मुकाबले टाई रहे हैं.