टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से कर देना चाहिए रिलीज
टीम इंडिया (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 7 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड को 3-1 से शिकस्त देते हुए टेस्ट खिताब को अपने नाम कर लिया है. टेस्ट सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा. भारतीय टीम में मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे इन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा जाना चाहिए और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना चाहिए. जिन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए उनके नाम इस प्रकार हैं-

शुभमन गिल (Shubman Gill):

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. गिल इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में सात पारियों में महज 119 रन ही बना सके. अगर उनके पहले टेस्ट मैच के प्रदर्शन को छोड़ दें तो आखिरी तीन मुकाबलों में वह महज 40 रन बना सके. गिल इस दौरान दो बार खाता भी नहीं खोल पाए हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं को गिल की जगह किसी अन्य बल्लेबाज को टीम में मौका देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: भारत ने इंग्लैंड को दी शिकस्त, ऐतिहासिक जीत में ये रहे 5 बड़े कारण

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha):

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रिद्धिमान साहा और केएल राहुल को टीम में एक्स्ट्रा विकेटकीपर के रूप में रखा गया था. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जिन परिस्थितियों में टीम को संभाला है. ऐसे में अब वह उचित समय आ गया है जब टेस्ट क्रिकेट टीम से रिद्धिमान साहा को रिलीज किया जा सकता है.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav):

पिछले काफी समय से कुलदीप यादव को भारतीय टीम में लगातार शिरकत करने का मौका नहीं मिला है. मौजूदा समय में अश्विन और जडेजा ने टीम के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं मौका मिलने पर अक्षर पटेल ने भी धाकड़ प्रदर्शन दिया है. सबसे खास बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी गेंद के साथ-साथ टीम के लिए बल्ले से भी महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कुलदीप यादव को अब टीम से कुछ समय के लिए रिलीज कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: Ravichandran Ashwin ने कर्टली एम्ब्रोस के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा, वसीम अकरम और हरभजन सिंह भी निशाने पर

बता दें कि कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अबतक सात टेस्ट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 23.8 की एवरेज से 26 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 57 रन खर्च कर पांच विकेट है.