Team India New Head Coach: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से भारत को मिल जाएगा नया हेड कोच, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम को नया मुख्य कोच मिल जाएगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि निवर्तमान राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में किसे चुना गया है.

जय शाह (Photo Credit: @mufaddal_vohra/twitter)

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम को नया मुख्य कोच मिल जाएगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि निवर्तमान राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में किसे चुना गया है. यह भी पढें: Video: फाइनल जीतने के बाद कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को सिखाया की मेसी की तरह उठाना ट्रॉफी, वीडियो हुआ वायरल

बता दें की खबरों ले अनुसार, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के भारत के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ की जगह लेने की उम्मीद है. क्रिकेट सलाहकार समिति ने भी इस हाई-प्रोफाइल पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किए हैं और गंभीर तथा भारत की पूर्व महिला कोच डब्ल्यू वी रमन को शॉर्टलिस्ट किया है.

शनिवार को टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के साथ कैरेबियाई दौरे पर गए शाह ने कहा कि चयनकर्ता की नियुक्ति भी जल्द ही की जाएगी.

6 जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे का जिक्र करते हुए मीडिया से बात करते हुए जय शाह ने कहा, "कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी. सीएसी ने साक्षात्कार लिया है और दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया है और मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी फैसला किया है, हम उसके अनुसार चलेंगे. वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं, लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से जुड़ेगा." भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू हो रहे तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी.

आगे उन्होंने कहा, "अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो अनुभव मायने रखता है. रोहित से लेकर विराट तक सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अनुभव से बहुत फ़र्क पड़ता है, विश्व कप में आप ज़्यादा प्रयोग नहीं कर सकते.

"एक अच्छा खिलाड़ी जानता है कि कब खेल को अलविदा कहना है, हमने कल यह देखा. आप रोहित के स्ट्राइक रेट को देखें, यह कई युवा खिलाड़ियों से बेहतर है."

रोहित, कोहली और जडेजा के संन्यास के बाद बदलाव को वह किस तरह देखते हैं? शाह ने कहा, "तीन महान खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद बदलाव पहले ही हो चुका है."

बता दें की फाइनल में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 7 रनों से हराया. इस मैच में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिसके बाद उन्होंने ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. फिर इसके बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान का किया.

Share Now

संबंधित खबरें

BCCI Secretary Jai Shah Became Father: बीसीसीआई सचिव जय शाह के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ऋषिता पटेल ने दिया बेटे को जन्म; गृह मंत्री अमित शाह बने दादा

IPL 2025 Schedule: BCCI ने किए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान, यहां जानें विदेशी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, कुल मैचों की संख्या समेत कब होगा आगामी सीजन का आगाज

IND vs AUS Test, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

Virat Kohli Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

\