IND vs AUS, Champions Trophy 2025 Semi-Final Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अग्निपरीक्षा, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
भारत में JioStar नेटवर्क के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रसारण अधिकार हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का डिजिटल स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगा, जहां कुछ समय तक फ्री लाइव स्ट्रीमिंग मिलेगी, लेकिन उसके बाद सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Live Telecast: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल 04 मार्च(मंगलवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारत ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल कर अंतिम चार में जगह बनाई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. पहले मैच में बांग्लादेश को एकतरफा शिकस्त दी, फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण लम्हों में जीत हासिल की. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है और सेमीफाइनल में उनका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा घमाशान मुकाबला, मैच से पहले जानें कौन कटाएगा फाइनल का टिकट?
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन बारिश के कारण उनके दो मैच रद्द हो गए. स्टीव स्मिथ की अगुवाई में टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, हालांकि उनका अभियान बाधित रहा. दुबई की पिच पर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त बढ़त मिल सकती है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं, जहां जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में टीम इंडिया में होगी बदलाव? जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्राफी 2025 मैच कब और कहां आयोजित किया जाएगा?
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 04 मार्च(मंगलवार) को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 02:00 PM को होगा.