Team India In T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के मुकाबले इतनी बार रहे टाई, जानें कब-कब खेले गए सुपर ओवर; यहां देखें आकंड़े
तीसरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने बैक टू बैक टाई मैच खेले. 31 जनवरी 2020 को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 165 रन बना डाले. यहां भी सुपर ओवर में टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच बुधवार यानी 17 जनवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला गया तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला टाई हो गया था. सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकला. इससे पहले भी टीम इंडिया के चार टी20 मुकाबले टाई पर समाप्त हुए हैं.
पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टाई मुकाबला खेला था. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम भी 141 रन ही बना सकी थी. इसके बाद बॉल आउट द्वारा मैच का रिजल्ट निकला था, जिसमें टीम इंडिया की जीत हुई थी. IND Vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को छोड़ देंगे पीछे
इस बाद 29 जनवरी 2020 को टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टाई मुकाबला खेला. न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में इस टारगेट को लेवल कर दिया. यहां सुपर ओवर हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.
तीसरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने बैक टू बैक टाई मैच खेले. 31 जनवरी 2020 को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 165 रन बना डाले. यहां भी सुपर ओवर में टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की.
न्यूजीलैंड दौरे पर ही एक बार फिर टीम इंडिया का मैच टाई हुआ था. 22 नवंबर 2022 को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया 160 रन पर ऑलआउट हो गई थी. बारिश की वजह से इस मैच में न्यूजीलैंड को 9 ओवर में 76 रन का टारगेट मिला था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 75 रन ही बना सकी थी. बारिश की वजह से यह मुकाबला सुपर ओवर में नहीं जा सका और टाई पर ही खत्म हो गया.
इसके बाद अब बुधवार यानी 17 जनवरी 2024 को टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पांचवां टाई मुकाबला खेला. टीम इंडिया के 212 रन के जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन ठोक डाले. यहां सुपर ओवर से भी नतीजा नहीं निकल सका. ऐसे में दूसरा सुपर ओवर फेंकना पड़ा, जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की.