IND vs SA 3rd T20I 2023 Live Inning Updates: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 202 रन का टारगेट, सूर्यकुमार यादव ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ शतक के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 202 रन का टारगेट दिया है. इस में यशस्वी जयसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए है.
IND vs SA 3rd T20I 2023 Live Score Updates: सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ शतक के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 202 रन का टारगेट दिया है. इस में यशस्वी जयसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए है. 14 दिसंबर(गुरुवार) को भारत तीन मैचों की T20I श्रृंखला के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. IND vs SA तीसरा T20I 2023 मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में भारतीय समयनुसार 08:30 बजे से खेला जा रहा है, जिसके टॉस में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी. वही दक्षिण अफ्रीका केशव महाराज, डोनोवन फरेरा के साथ दो बदलाव करते हुए उतरी.
ट्वीट देखें:
भारत को एक ही ओवर में दोहरा झटका लगा है. केशव महाराज अपने पहले ओवर में ही भारत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. उन्होंने पारी के तीसरे ही ओवर में शुभमन गिल और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा है. लेकिन यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए पारी को संभाला था. इस पारी में यशस्वी जयसवाल ने अपना तीसरा इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया जिसके बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में तबरेज शम्शी का शिकार हुए है. लेकिन सूर्यकुमार अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को जारी रखते हुए बेहतरीन शतक लगाया है, उन्होंने 52 गेंद में अपना चौथा टी20 शतक लगाया है. जिसके बाद आउट हुए.
वही, साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर 1, केशव महाराज 2, लिज़ाद विलियम्स 2, तबरेज़ शम्सी 1 विकेट झटके है. तीसरे ओवर में लगातार 2 विकेट गिरने के बाद लगा था की भारत इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगा लेकिन साउथ अफ्रीका की लचर गेंदबाजी के बदौलत बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया है. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवर में 202 रन बनाना होगा.