IND vs SA 4th T20I 2024 Records: टीम इंडिया ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रिकार्ड्स की झड़ी लगाई, तिलक वर्मा और संजू सैमसन की शतकीय पारियों ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड्स

तिलत वर्मा ने महज 47 गेंदों पर नौ चौके हुए 10 छक्के लगाए. तिलत वर्मा के अलावा संजू सैमसन ने भी महज 56 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के जड़कर 109 रन बनाए. इस पारी के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर रिकार्ड्स की झरी लगा दी. जिसमें से कुछ मुख्य रिकार्ड्स की चर्चा नीचें करेंगे.

तिलक वर्मा और संजू सैमसन (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(IND vs SA) चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर(शुक्रवार) को जोहानसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में खेला गया. चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर 73 रन जड़ दिए. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से तिलत वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के छक्के से वांडरर्स स्टेडियम में महिला को लगी चोट, रोने की वीडियो हुई वायरल

इस आतिशी पारी के दौरान तिलत वर्मा ने महज 47 गेंदों पर नौ चौके हुए 10 छक्के लगाए. तिलत वर्मा के अलावा संजू सैमसन ने भी महज 56 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के जड़कर 109 रन बनाए. इस पारी के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर रिकार्ड्स की झरी लगा दी. जिसमें से कुछ मुख्य रिकार्ड्स की चर्चा नीचें करेंगे.

विदेशी ज़मीन पर भारत का सबसे बड़ा स्कोर: इस मैच में भारतीय टीम ने केवल 19.5 ओवर में 282/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो विदेशी ज़मीन पर भारत का सबसे बड़ा टी20 स्कोर बन गया.

संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धुआंधार पारियां: संजू सैमसन ने 55 गेंदों में 108 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने केवल 47 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोके. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 209 रनों की अटूट साझेदारी की, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई.

टी20आई में पहली बार एक पारी में दो शतक: इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 108 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन ठोके, जिसके बदौलत दोनों ने एक अनोखा रिकार्ड्स बनाया, जो इससे पहले टी20आई के इतिहास में पहली बार हुआ है.

एक साल में तीन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने संजू: संजू सैमसन इस उपलब्धि के साथ एक साल में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उनकी यह उपलब्धि भारत के बल्लेबाजी इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है.

रिकॉर्ड शतक और छक्कों की बारिश: यह पहली बार हुआ जब एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए. इसके अलावा, भारतीय टीम ने एक पारी में कुल 23 छक्के लगाए, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट की क्षमता को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. संजू और तिलक की यह साझेदारी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा यादगार रहेगी. इस प्रदर्शन से भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामकता और बल्लेबाजी गहराई को बखूबी साबित किया.

Share Now

Tags

2 centuries in one innings in t20 international cricket Cricket Live Cricket Live Score cricket live score ind vs sa scorecard cricket match highest 20 20 score highest partnership in t20 international cricket highest score in t 20 highest score in t20 highest score in t20 international highest score in t20i highest score t20 highest t 20 score highest t20 international score highest t20 partnership highest t20 partnership for india highest t20 run highest t20 runs highest t20 score highest t20 score by india highest t20 team score highest t20 total highest t20i partnership highest t20i score highest t20i score by team highest total in t20 in vs sa ind a vs ind IND vs SA ind vs sa 4th t20 highlights Ind vs SA Highlights ind vs sa scorecard IND vs SA T20 Series ind vs south Ind vs South Africa india a vs india india highest t20 score India Match india national cricket team vs south africa national cricket team match india national cricket team vs south africa national cricket team match scorecard india next match india versus south africa India vs South Africa india vs south africa 4th t20 India vs South Africa Highlights india vs south africa t20 2024 India vs South Africa T20 Series live score cricket live score today match score most runs in t20 most sixes in an innings in t20 t20 highest score india cricbuzz.com sanju samson tilak varma india's highest score in t20 india sa tilak most t20 centuries most sixes in t20 innings most sixes in t20 international cricket most sixes in t20 international cricket by team most sixes in t20i innings by a team most t20i centuries SA vs IND sanju Sanju Samson Sanju Samson Stats south africa national cricket team vs india national cricket team match scorecard south africa national cricket team vs india national cricket team players south africa national cricket team vs india national cricket team t 20 highest score south africa national cricket team vs india national cricket team timeline south africa Surya Kumar Yadav t20 high score t20 highest partnership t20 highest run t20 highest score t20 highest score team t20 india vs south africa t20 international highest score t20 ranking batsman t20i highest score Tilak Varma Tilak Varma Century tilak varma stats where to watch india national cricket team vs south africa national cricket team where to watch south africa national cricket team vs india national cricket team अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत 2024 दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2024 भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम संजू सैमसन