Rohit Sharma Records: 12 नवंबर(रविवार) को भारत बनाम नीदरलैंड आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए, जिसमे उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 54 बॉल में 2 छक्को और 8 चौकों की मदद से 61 रन जोड़े है. जिसमे उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और पिछले आठ मैचों में अजेय रहे है. रोहित शर्मा पॉवर प्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे है और टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे है. इस आर्टिकल में हम उनके रिकार्ड्स के बारे में चर्चा करेंगे जो आज नीदरलैंड के खिलाफ दर्ज किये है. यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने दर्ज वनडे क्रिकेट में छक्को की बादशाहत, एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
- एक कैलेंडर वर्ष में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान को यह मुकाम तब मिला जब उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के दौरान 2023 का अपना 59वां छक्का लगाया. इसके साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स के 58 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो 2015 में हासिल किया था. क्रिस गेल ने 2019 में 56 छक्के लगाए थे.
- हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा ने 48 साल पुराने इतिहास में विश्व कप के एक संस्करण में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है.
- रोहित शर्मा ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 14,000 रन पूरे किए हैं. जो ये बड़ा माइलस्टोन है.
- रोहित शर्मा के आज तक के रिकॉर्ड में एक कप्तान के रूप में विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक चौके जड़ने वाले खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया है.
- रोहित शर्मा ने एक विश्व कप संस्करण में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाए हैं.
- अब तक के सबसे महानतम रिकार्ड्स में से एक रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतको का शतक पूरा किया है.
- रोहित शर्मा विश्व कप में लगातार 500+ रन बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ये विश्व कप का रिकॉर्ड उनके झोले में शामिल हो गया है. इससे पहले ये कारनामा किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था.
- रोहित शर्मा विश्व कप के एक संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा ये रिकॉर्ड नहीं बनाया गया था.
ये सब रिकॉर्ड उन्होंने आज नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बनाकर रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े है.