IND-W vs SA-W OnIy Test 2024 Live Toss Updates: टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका की महिलाएं पहले करेगी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला (Photo Credits: Twitter)

IND-W vs SA-W OnIy Test 2024 Live Score Updates: 27 जून(रविवार) को भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की श्रृंखला के एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से भिड़ेगी. IND-W बनाम SA-W मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयनुसार (IST) पर सुबह 9:30 बजे खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, दक्षिण अफ्रीका की महिलाएं पहले गेंदबाजी करेगी, वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने 3-0 से बाजी मारी थीं. सभी मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए थे. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें 10 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला था. टीम इंडिया ने इन दोनों मैच में जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने उतरेगी टीम इंडिया की महिलाएं, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

वीडियो देखें:

देखें प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, एनेके बॉश, मारिज़ैन कप्प, डेल्मी टकर, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा (डब्ल्यू), मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने

भारत महिला महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़