Team India: 2019 वर्ल्ड कप के बाद कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन, यहां देखें आंकड़ें
बता दें कि साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. विराट कोहली ने 39 मैच खेले हैं और 46.05 की औसत से 1,612 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक भी निकलें हैं. इस लिस्ट में युवा दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे पायदान पर हैं.
मुंबई: 27 जून को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.
टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था. इसके बाद साल 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराया और साल 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने मात दी थीं. ICC ODI Rankings: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टॉप-5 में पहुंचे, ईशान किशन ने भी लगाई लंबी छलांग; यहां देखें पूरी लिस्ट
2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के आंकड़े
साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 14 जुलाई 2019 को खेला गया था. इसके बाद टीम इंडिया ने अब तक 57 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 34 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. 20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस दौरान टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर 409 रन रहा है. सबसे कम स्कोर 117 रन है.
2019 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
बता दें कि साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. विराट कोहली ने 39 मैच खेले हैं और 46.05 की औसत से 1,612 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक भी निकलें हैं. इस लिस्ट में युवा दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे पायदान पर हैं. श्रेयस अय्यर ने 36 मैच में 47.36 की औसत से 1,421 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने भी 25 मैच में 67.66 की औसत से 1,421 रन बनाए हैं.
2019 वर्ल्ड कप के बाद शार्दुल ठाकुर ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इसके अलावा 2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर ने चटकाए हैं. शार्दुल ठाकुर ने 33 मैच खेले हैं और 28.34 की औसत से 52 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप यादव ने 33 मैच में 31.56 की औसत से 48 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज का नाम हैं. मोहम्मद सिराज ने 23 मैच में 18.95 की औसत से 43 विकेट लिए हैं. 23 मुकाबलों में 37 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल चौथे स्थान पर हैं.
2019 वर्ल्ड कप के बाद 13 वनडे सीरीज की है अपने नाम
बता दें कि साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने 19 वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली है. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 सीरीज में जीत दर्ज की है. 6 वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 वनडे सीरीज कोरोना की वजह से रद्द हो गई थी. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र वनडे सीरीज भी खेलनी है.
2019 वर्ल्ड कप के बाद घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया का प्रदर्शन
2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान पर 24 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 18 मुकाबलों में जीत मिली है. 6 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
वर्ल्ड कप में कब और कहां खेले जाएंगे टीम इंडिया के मुकाबले
8 अक्टूबर- टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)
11 अक्टूबर- टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान (दिल्ली)
14 अक्टूबर- टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान (अहमदाबाद)
19 अक्टूबर- टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (पुणे)
22 अक्टूबर- टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला)
29 अक्टूबर- टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (लखनऊ)
2 नवंबर- टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (मुंबई)
5 नवंबर- टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता)
12 नवंबर- टीम इंडिया बनाम नीदरलैंड्स (बैंगलोर)