Teachers' Day 2020: टीचर्स डे पर जानिए सचिन तेंदुलकर, धोनी, विराट कोहली समेत इन भारतीय खिलाड़ियों के कौन हैं गुरू

देश में 5 सितंबर यानि आज का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जा सके. एक शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा छात्रों के संपूर्ण विकास में मददगार होती है. एक सच्चा शिक्षक अपने छात्र की ताकत और कमजोरियों को जानकर, उसकी क्षमताओं को बढ़ाने में उसकी मदद करता है.

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

Teachers' Day 2020: देश में 5 सितंबर यानि आज का दिन शिक्षक दिवस (Teachers' Day) के रूप में मनाया जाता है, ताकि छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों (Teachers) को सम्मानित किया जा सके. एक शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा (Education) छात्रों (Students) के संपूर्ण विकास में मददगार होती है. एक सच्चा शिक्षक अपने छात्र की ताकत और कमजोरियों को जानकर, उसकी क्षमताओं को बढ़ाने में उसकी मदद करता है. एक शिक्षक ही छात्रों के भीतर ज्ञान के प्रकाश को प्रज्वलित कर अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर करने में मदद करता है. देश के भविष्य निर्माण में भी शिक्षक की अहम भूमिका होती है. इस शिक्षक दिवस पर बात करें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसे महान खिलाड़ियों के शिक्षकों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

सचिन तेंदुलकर:

खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की सारी बारीकियां उनके गुरु रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) से प्राप्त हुई. आचरेकर सचिन की प्रतिभा को पहचानने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने ही सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की शुरूआती बारीकियां सिखाई थी.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | पाकिस्तान में इस महीने शुरू होगा घरेलू क्रिकेट, कायदे-आजम ट्राफी के सभी मैच कराची में

महेंद्र सिंह धोनी:

भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग हर बड़ी ट्रॉफी जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गुरु का नाम केशव बनर्जी (Keshav Banerjee) है. केशव बनर्जी ने ही धोनी को फुटबॉल के मैदान से निकालकर क्रिकेट का महारथी बनाया था.

विराट कोहली:

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट की प्रारंभिक ज्ञान उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) से मिली. कोहली ने राजधानी दिल्ली में रहकर अपने कोच राजकुमार से क्रिकेट की सारी बारीकियां सीखीं. कोहली अपने कोच का बेहद सम्मान करते हैं. उन्होंने वर्ष 2014 में शिक्षक दिवस के मौके पर अपने कोच राजकुमार शर्मा को स्कोडा रैपिड कार तोहफे में दी थी.

युवराज सिंह:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को क्रिकेट की शुरूआती ज्ञान उनके पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) से प्राप्त हुई. युवराज सिंह भी क्रिकेट के मैदान में मिली अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता योगराज सिंह को देते हैं.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भारत, बीबीएल के लिए बायो-बबल का प्रस्तावित खर्च डेढ़ अरब रूपये से अधिक

बता दें कि शिक्षक दिवस पर छात्रों द्वारा तमाम शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के लिए उनका आभार जताया जाता है. आप भी इस अवसर पर अपने शिक्षक को उनके द्वारा दिए गए ज्ञान और उनकी शिक्षाओं के लिए धन्यवाद कह सकते हैं.

Share Now

\