T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार रहे नॉटआउट, लिस्ट में दो भारतीय शामिल; यहां देखें पूरी सूची
बता दें कि इस साल टीम इंडिया ने चार टी20 सीरीज खेली. जनवरी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को भी 2-1 से रौंदा था. अगस्त में वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थीं.
मुंबई: टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) का जब भी जिक्र होता है, तब-तब दिमाग में तेजी से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों का याद आता है. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला होता हैं. जमकर चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिलता हैं. कुछ बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International) में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट पवेलियन लौटे हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम टॉप पर है. IND Beat SA 1st ODI: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
ये बल्लेबाज रहे सबसे ज्यादा बार नॉटआउट
विराट कोहली: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन चेज में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट यानी नाबाद लौटने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब तक 18 बार ऐसा कर चुके हैं.
शोएब मलिक: इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक दूसरे पायदान पर हैं. शोएब मलिक भी टी20 इंटरनेशनल में 18 बार रन चेज में नाबाद पवेलियन लौटे हैं.
एमएस धोनी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस ममले में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने टी20 इंटरनेशनल के करियर के दौरान 15 बार रन चेज में नॉट आउट आए हैं.
डेविड मिलर: इस मामले में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर चौथे नंबर पर हैं. डेविड मिलर टी20 इंटरनेशनल में रन चेज के दौरान 14 बार नाबाद लौटे हैं.
इयॉन मोर्गन: इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन हैं. टी20 इंटरनेशनल के अपने करियर के दौरान इयॉन मोर्गन रन चेज में 14 बार नॉट आउट लौटे हैं.
टी20 सीरीज कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल
बता दें कि इस साल टीम इंडिया ने चार टी20 सीरीज खेली. जनवरी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को भी 2-1 से रौंदा था. अगस्त में वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थीं.