T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए USA सहित इन टीमों ने किया क्वालीफाई, यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया और पाकिस्तान समेत कुल 12 टीमों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इन 12 टीमों के अलावा 8 टीमें क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में एंट्री लेंगी. इस वर्ल्ड कप का का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है.
T20 World Cup 2026: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) उलटफेर का शिकार बन चुकी हैं. इस दौरान उन टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें कमजोर समझा जाता था. अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के परफॉर्मेंस ने फैंस की दिल जीत लिया.
यूएसए ने पाकिस्तान को हरा दिया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई कर चुकी टीमों की लिस्ट सामने आ गई हैं. इस वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमें हैं. इनके अलावा 8 टीमें क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाएगी. Haris Rauf Heated Agrument With Fan: 'ये इंडिया से होगा', USA में फैन को मारने भागे हारिस रऊफ, जमकर हुआ हंगामा-WATCH VIDEO
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. भारत और श्रीलंका के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और आयरलैंड का नाम भी शामिल है. इनके साथ ही यूएसए भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आएगी. यूएसए ने इस बार चार ग्रुप मैच खेले. इस दौरान दो मैच जीते और एक में हार का सामना किया. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया.
अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 की बात करें तो यूएसए ने सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. इसके साथ-साथ अफगानिस्तान ने अपनी जगह पक्की करने में सफल रही है. अफगानिस्तान ने 4 ग्रुप मैच खेले हैं और इस दौरान 3 में जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज भी क्वालीफाई कर चुकी है.अब सुपर 8 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे. इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. इस वर्ल्ड कप का आगाज फरवरी में हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें आपस में टकराती नजर आएंगी. इसमें 12 क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं 8 टीमें क्वालीफायर खेलकर अपनी जगह बनाएंगी. 20 टीमों के बीच कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमें: टीम इंडिया, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और आयरलैंड.