T20 World Cup: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से हो गया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. वार्मअप मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय समय के अनुसार आज यानी 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है.
इस टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 दिनों तक चलेंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. कई टीमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेंगी. Virat Kohli Records In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन' के दिलचस्प आकंड़ो पर एक नजर
इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों की असली परीक्षा होगी. वेस्टइंडीज की पिच काफी स्लो होती है, ऐसे में वहां रन बनाना थोड़ा मुश्किल होगा. बल्लेबाजी करने वाली टीम पॉवरप्ले के दौरान तेजी से रन बटोरना चाहेगी. ऐसे में चलिए टी20 वर्ल्ड कप में पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं.
इन बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में पॉवरप्ले के दौरान बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 23 पारियों में 31.58 की औसत से 379 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट 123.45 की रही है. रोहित शर्मा के बल्ले से 15 छक्के और 41 चौके निकले हैं. पॉवरप्ले के दौरान टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 12 बार आउट भी हो चुके हैं.
डेविड वार्नर: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पिछले कई वर्ल्ड कप में अपनी टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वार्नर का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था. डेविड वार्नर ने 289 रन बनाए थे. पॉवरप्ले के दौरान डेविड वार्नर 23 पारियों में 345 रन बनाए हैं. दौरान डेविड वार्नर की औसत 24.64 की रही है.
एलेक्स हेल्स: इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का बल्ला भी टी20 वर्ल्ड कप में जमकर चलता है. पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलेक्स हेल्स तीसरे पायदान पर हैं. एलेक्स हेल्स ने 332 रन बनाए हैं. इस दौरान शुरुआती 6 ओवर में एलेक्स हेल्स की स्ट्राइक रेट 140.08 की रही है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इस दौरान एलेक्स हेल्स 9 बार पवेलियन भी लौटे हैं. साल 2022 में एलेक्स हेल्स चैंपियन बनी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा भी थे.
मार्टिन गप्टिल: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मार्टिन गप्टिल ने पॉवरप्ले में 329 रन बनाए हैं. पहले 6 ओवर के दौरान मार्टिन गप्टिल 19 पारियों में 11 बार आउट भी हुए हैं. इस दौरान मार्टिन गप्टिल की औसत 29.90 की रही और उन्होंने 114.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पॉवरप्ले में मार्टिन गप्टिल ने 152 डॉट गेंदें भी खेली हैं.