T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन गेंदबाजों पर होगी सबकी निगाहें, अपनी गेंदबाजी से मचा सकते हैं कोहराम
Jasprit Bumrah (Photo Credit: X)

ICC T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से हो गया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 अलग ग्रुप में बांटा गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूद है. ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, इन दो टीम से एक भी मैच नहीं जीता भारत

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेल रही हैं. ऐसे में सभी टीमों के पास ऐसे ऑलराउंडर हैं जो दूसरी टीमों को परेशान कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 दिनों तक चलेंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. कई टीमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेंगी.

बता दें कि यह टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन है, जिसमें 20 टीमें एक दूसरे से टकराएंगी. यहां सिर्फ बल्लेबाजों का कहर ही नहीं देखने को मिलेगा, बल्कि तेज गेंदबाज भी अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा देंगे. ऐसे में सभी की निगाहें उन तेज गेंदबाजों पर होंगी जिनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज भी घुटने टेक सकते हैं.

इन गेंदबाजों पर होगी सबकी निगाहें

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 153.26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 10 मैचों में 38.4 ओवर गेंदबाजी की है और 6.41 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं.

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 20 मुकाबले खेले हैं. इन 20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने 79 ओवर गेंदबाजी की है और 8.35 की इकॉनमी से 27 विकेट चटकाए हैं.

ट्रेंट बोल्ट: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 143.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 14 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने 14 मैचों में 55.4 ओवर गेंदबाजी की है और 6.57 की इकॉनमी से 25 विकेट झटके हैं.

जोफ्रा आर्चर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जोफ्रा आर्चर ने एक भी टी20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेला है. टी20 वर्ल्ड कप जोफ्रा आर्चर का डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप है. वैसे जोफ्रा आर्चर अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं. इन 17 मैचों में जोफ्रा आर्चर ने 7.64 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं.

शाहीन अफरीदी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 154.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. शाहीन अफरीदी ने अब तक 13 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इस दौरान शाहीन अफरीदी ने 13 मैचों में 49.1 ओवर गेंदबाजी की है और 6.59 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किए हैं.