T20 WC 2022: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहीं यह बात
टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे. 2014 का चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी और तब इनके बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. फैंस को इस मैच का इंतजार काफी रहता है.
मुंबई: पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. शोएब अख्तर ने कहा है कि टीम इंडिय इस बार आसानी से हार नहीं मानेगी, बल्कि पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देगी. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न (Melbourne) में खेला जाएगा. IPL 2022: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने चुनी आईपीएल की टीम, इन धुरंधरों को दी जगह
टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे. 2014 का चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी और तब इनके बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. फैंस को इस मैच का इंतजार काफी रहता है.
शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे किसी भी टीम को सेलेक्ट नहीं कर सकती है. उन्हें हर एक खिलाड़ी को उनके रोल के बारे में समझाना होगा. टीम मैनेजमेंट को काफी सावधानी से टीम का चयन करना चाहिए और ये एक काफी जबरदस्त टीम होनी चाहिए. पाकिस्तान को इस बार कड़ी चुनौती मिलेगी. अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए सही टीम का चयन करे तो उनके पास पाकिस्तान को हराने का बेहतरीन मौका है. दोनों ही टीमें इस वक्त बराबरी की हैं इसीलिए रिजल्ट के बारे में भविष्यवाणी करना आसान नहीं है.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ हुआ था. लेकिन टीम इंडिया वो मुकाबला 10 विकेट से हार गई थी. ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी वर्ल्ड कप (टी-20, 50 ओवर) टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया हो.
टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा 27 अक्बटूर को ग्रुप-ए की रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ. टीम इंडिया का चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश और 5वां 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ होगा.
टीम इंडिया का शेड्यूल:
भारत vs पाकिस्तान – 23 अक्टूबर
भारत vs ग्रुप-ए की रनर अप – 27 अक्टूबर
भारत vs दक्षिण अफ्रीका – 30 अक्टूबर
भारत vs बांग्लादेश – 2 नवंबर
भारत vs ग्रुप बी की विनर- 6 नवंबर
टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह पहला मौका होगा, जब एडिलेड ओवल में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला होगा. वहीं, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.