मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) समाप्त हो गया है. आईपीएल के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया हैं. इस बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2022 की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है. 41 साल के हरभजन सिंह ने अपनी टीम में 6 भारतीय जबकि पांच विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने Hardik Pandya को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
हरभजन सिंह ने सीएसके और मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी को इसमें नहीं चुना है. हरभजन सिंह ने जोस बटलर और केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया हैं. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का खेल दिखाने वाले राहुल त्रिपाठी को तीसरे नंबर के लिए जगह मिली है.
चौथे नंबर के लिए लियाम लिविंगस्टोन को चुना है. पांचवे के लिए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में लिया है. भज्जी ने गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया है. वहीं विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को दी है. केकेआर टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी अपनी टीम में जगह दी है.
गेंदबाजों की बात करें तो हरभजन सिंह ने टीम में राशिद खान, युजवेंद्र चहल को शामिल किया है. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमरान मलिक और जोश हेजलवुड को चुना है. बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटका कर पर्पल कैप पर कब्जा किया है. चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट झटके हैं.
भज्जी द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन:
जोस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और जोश हेजलवुड