T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी. इस करारी हार के बाद भारत का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. अब वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत की हार पर इसपर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भी प्रतिक्रया दी. Fans Miss MS Dhoni: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद लोगो ने पूर्व कप्तान धोनी को किया याद.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भारत की हार पर ट्वीट किया और रविवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले की बात की, लेकिन यहां उन्होंने टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश की. जिसपर भारतीय फैंस भड़क गए.
पाक पीएम का ट्वीट
So, this Sunday, it’s:
152/0 vs 170/0
🇵🇰 🇬🇧 #T20WorldCup
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2022
दरअसल, शहबाज़ शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा कि रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला होगा. बता दें कि भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल यानी गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली है. इंग्लैंड का स्कोर 170/0 रहा. जबकि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 152/0 था. शहबाज़ शरीफ ने इसी बात का जिक्र किया जो भारतीयों को रास नहीं आया.
सोशल मीडिया पर यूजर्स से पाक पीएम पर अपनी भड़ास निकाली साथ ही कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया.
भड़के भारतीय फैंस
@CMShehbaz World Cup k elawa b mulk mai bht kam hen un pr b thora focus kr lein 🙏🏼😕
— Annie Abbasi (@annie_abbasii) November 10, 2022
T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की 10 हार पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी अपनी प्रतिकिया दी. शोएब अख्तर ने कहा कि भारत के लिए यह शर्मनाक हार है, इतनी बुरी तरह बॉलिंग करके हारना शर्मनाक है. अब मेलबर्न में होने वाले फाइनल में हमारी मुलाकात नहीं होगी.
शोएब अख्तर का ट्वीट
Embarrassing loss for India. Bowling badly exposed. No meet up in Melbourne unfortunately. pic.twitter.com/HG6ubq1Oi4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को करारी हार मिली है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था. इंग्लैंड ने इस मैच को एकतरफा बनाकर भारत को बड़ी हार दी. इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए ही इस स्कोर को हासिल कर लिया.