T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, मचा सकते हैं कोहराम
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा.  टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ICC T20 World Cup 2021: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- टीम इंडिया में प्रतिभा है, टी20 विश्व कप जीतने के लिये परिपक्वता दिखाने की जरूरत

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बा्द हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ी कोहराम बचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआती दौर के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है. वहीं, ग्रुप 2 में भारत पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

रोहित शर्मा

रोहित ने अपना टी20 करियर 19 सितम्बर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू किया था. रोहित ने 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन 104 मैचों में वह 14 मैचों में नॉट आउट रहे और 4 शतक की मदद से 2633 रन बनाए हैं. सुरेश रैना, रोहित शर्मा, और लोकेश राहुल ही तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्म में से कम से कम एक शतक बनाया है. रोहित शर्मा वर्ल्ड के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20I में सबसे अधिक 4 शतक लगाए हैं. टी20 में अगर रोहित का बल्ला जला तो कोहराम मचा देंगे.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने इसी साल टीम में डेब्यू किया है. सूर्यकुमार टी20 वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. सूर्या ने सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल में करीब 170 की स्ट्राइक से 139 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होगी.

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर गेंदबाजी का पूरा जिम्मा उनके कंधे पर होगा. जसप्रीत बुमराह ने टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. टी20 में बुमराह के नाम 59 विकेट हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंद से कोहराम मचा सकते हैं.

टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी.  तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.