T20: इन टीमों ने जीते हैं लगातार सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले, देखें टीम इंडिया का स्थान
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 9 जून से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (T20 Series) की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पिछले महीने बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. इस सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं अनेक युवा चेहरों को 18 सदस्यीय टीम में मौका मिला है. टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया गया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी टी20 टीम में जगह दी गई है. IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया को इन अफ्रीकी खिलाड़ियों से हो सकता है खतरा, पहले भी मचा चुके हैं कोहराम

टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भारत और अफगानिस्तान हैं. फरवरी 2018 से सितंबर 2019 तक अफगानिस्तान ने लगातार 12 टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 बार, बांग्लादेश को 4 बार और जिम्बॉब्वे को 3 बार हराया था. अफगानिस्तान के लगातार 12 जीत के सिलसिले को जिम्बॉब्वे ने तोड़ा था.

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ने भी लगातार 12 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है. फरवरी 2022 में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था. तब टीम इंडिया ने तीनों मैच जीतकर अफगानिस्तान के लगातार 12 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब 9 जून को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीत लेता है, तब वे लगातार 13 टी20 मैच जीतकर इतिहास रच देगी.

लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम

टीम मैच तारीख
अफगानिस्तान 12 फरवरी 2018 से सितंबर 2019
भारत 12 नवंबर 2021 से फरवरी 2022
अफगानिस्तान 11 मार्च 2016 से मार्च 2017
पाकिस्तान 9 जुलाई 2018 से नवंबर 2018
इंग्लैंड 8 मई 2010 से जनवरी 2011
आयरलैंड 8 फरवरी 2012 से मार्च 2012
पाकिस्तान 8 जनवरी 2018 से जुलाई 2018
साउथ अफ्रीका 7 मार्च 2009 से जून 2009
पाकिस्तान 7 जून 2009 से नवंबर 2009
भारत 7 दिसंबर 2012 से अप्रैल 2014

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.