SYT W vs BRH W 16th Match WBBL 2024 Scorecard: सिडनी थंडर ने ब्रिस्बेन हीट को दिया 171 रनों का टारगेट, हीथर नाइट ने खेली शानदार पारी
महिला बिग बैश लीग 2024 का 16वां मैच आज सिडनी थंडर महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में ब्रिसबेन हीट महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर महिला टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए हैं.
Sydney Thunder Women vs Brisbane Heat Women, 16th Match Womens Big Bash 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का 16वां मैच आज सिडनी थंडर महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में ब्रिसबेन हीट महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर महिला टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए हैं. सिडनी थंडर की ओर से हीथर नाइट ने अर्धशतकीय पारी खेली. हीथर नाइट ने 34 गेंदों म 59 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके लगाए. इसके अलावा फ़ोबे लिचफ़ील्ड को 25 गेंदों में 40 रन बनाए. यह भी पढें: AUS A vs IND A 2nd Unofficial Test 2024 Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 2 विकेट 53 रन; भारत ए से 108 रन पीछे
मैच की बात करें तो सिडनी थंडर महिला टीम की शुरुवात शानदार रही. सिडनी थंडर महिला टीम ने शुरूआती 6 ओवर में 49 रन बनाए. इसके बाद सिडनी थंडर का पहला विकेट 52 रन पर गिरा. ब्रिस्बेन हीट महिला टीम की कप्तान जेस जोनासेन ने चमारी अथापट्टू को 33 रन पर आउट कर सिडनी थंडर को पहला झटका दिया. सिडनी थंडर की ओर से सबसे ज्यादा हीथर नाइट ने 59 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान फ़ोबे लिचफ़ील्ड 40 रन और जॉर्जिया वोल 22 रन बनाई.
वहीं ब्रिनस्बे हीट महिला टीम की ओर से कप्तान जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 22 रन 3 विकेट चटकाई. इसके अलावा शिखा पांडे और निकोला हैनकॉक को एक-एक विकेट मिला. फिलहाल ब्रिनस्बे हीट को 171 रनों का टारगेट मिला है. यह मैच काफी रोमांचक देखने को मिल सकता है.