SYS W vs ADS W WBBL 2024 Scorecard: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 11 रन से हराया, अमांडा-जेड वेलिंगटन ने गेंद और बल्ले से मचाया कोहराम

महिला बिग बैश लीग 2024 का 5वां मैच आज सिडनी सिक्सर्स महिला बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला के बीच मुकाबला सिडनी के उत्तरी सिडनी ओवल में खेला गया. इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम ने सिडनी सिक्सर्स महिला टीम को 11 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम ने अपनी जीत दर्ज कर ली है.

Adelaide Strikers Women (Photo: @WBBL)

Sydney Sixers Women vs Adelaide Strikers Women 5th Match Womens Big Bash 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का 5वां मैच आज सिडनी सिक्सर्स महिला बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला के बीच मुकाबला सिडनी के उत्तरी सिडनी ओवल में खेला गया. इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम ने सिडनी सिक्सर्स महिला टीम को 11 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. जबकि सिडनी सिक्सर्स महिला टीम को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम की ओर से अमांडा-जेड वेलिंगटन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. अमांडा-जेड वेलिंगटन ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा बल्ले से 16 गेंद में 40 रन ठोके. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए. यह भी पढें: Nepal vs Scotland Dream11 Team Prediction: आज नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला ने 20 ओवर में 171 रन पर सिमट गई. एडिलेड की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए. वही अमांडा-जेड वेलिंगटन ने 16 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा जबकि ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 39 रन और लौरा वोल्वार्ड्ट ने 18 रन बनाई. वहीं सिडनी सिक्सर्स महिला की ओर से एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाई हैं. इसके अलावा लॉरेन चीटल ने तीन विकेट और कप्तान एलीस पेरी ने 2 विकेट झटके हैं.

172 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स महिला टीम की शुरुवात कुछ खास नही रही हैं. सलामी बल्लेबाज होली आर्मिटेज 5 रन बनाकर जल्दी आउट हो गई. फिर कप्तान एलीस पेरी और सारा ब्राइस के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. लेकिन एलीस पेरी 54 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद सिडनी की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हो गई. सारा ब्राइस ने 44 गेंदों में 62 रन बनाई. लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सकी.

सिडनी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला की ओर से जिम्बाब्वे की अनेसु मुशांगवे ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाई। इसके अलावा मेगन स्कट को 2 विकेट, डार्सी ब्राउन को 2 विकेट और अमांडा-जेड वेलिंगटन को 2 विकेट मिले.

Share Now

\