Nepal National Cricket Team vs Scotland National Cricket Team Dream11 Team Prediction: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 39वां मैच आज यानी 29 अक्टूबर को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. नेपाल ने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है और 7 में हार का सामना पड़ा है. इसके अलावा एक मैच रद्द हो गया है. नेपाल की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. दूसरी ओर स्कॉटलैंड ने अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें 5 में जीत और 2 में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है और 1 अंक के साथ टीम चौथे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Nepal vs Scotland 39th Match, ICC CWC League 2023-27 Live Streaming: आज नेपाल और स्कोतंद के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
नेपाल और स्कॉटलैंड की टीम वनडे में अब तक 6 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें नेपाल ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि स्कॉटलैंड ने भी तीन मैचों में जीत दर्ज की है. इसे इतना पता चलता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती हैं तो मुकाबला बराबरी का होता है. इसके अलावा पिछले पांच मैचों की बात करें तो स्कॉटलैंड ने 2 में जीत दर्ज की हैं. जबकि नेपाल ने तीन मैच जीते हैं.
पिच रिपोर्ट
प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स की पिच की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां की सतह संतुलित होगी और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे बल्लेबाजी करना आसान होगा. बीच के ओवर में स्पिनर अपना कमाल दिखा सकतें हैं. लेकिन यह पिच बल्लेबाजी के अच्छी मानी जा रही है.
नेपाल बनाम स्कॉटलैंड ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
स्कॉटलैंड की और से कप्तान रिची बेरिंगटन एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो नेपाल के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा चार्ली टियर और माइकल जोन्स को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं नेपाल की ओर से कप्तान रोहित कुमार पौडेल और कुशल भुर्तेल, आरिफ शेख को भी आप अपनी टीम रख सकतें हैं. रोहित कुमार पौडेल और कुशल भुर्तेल दोनों ही अनुभवी अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में स्कॉटलैंड के कप्तान मैथ्यू क्रॉस हैं. इसके अलावा नेपाल की ओर से आसिफ शेख को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
नेपाल बनाम स्कॉटलैंड ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लीस्क भी एक अच्छा विकल्प होंगे. नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला और करण केसी अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी एमआरजे वाट, एसएम शरीफ, हमजा ताहिर
इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस. इसके अलावा आसिफ शेख का भी विकल्प है. (तीनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: कुशल भुर्तेल, रोहित कुमार पौडेल, रिची बेरिंगटन (चार्ली टियर, एचजी मुन्से, आरिफ शेख, अपनी चॉइस के अनुसार परिवर्तन कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: करण केसी, कुशल मल्ला, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल लीस्क
गेंदबाज: संदीप लामिछाने, एसएम शरीफ, ललित राजबंशी.
कप्तान और उपकप्तान: ब्रैंडन मैकमुलेन (कप्तान), कुशल भुर्तेल (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
नेपाल: आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्टेल, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, अनिल साह, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी
स्कॉटलैंड: चार्ली टियर, माइकल जोन्स, एचजी मुन्से, आरडी बेरिंगटन (सी), ब्रैंडन मैकमुलेन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, सीएन ग्रीव्स, एमआरजे वाट, एसएम शरीफ, हमजा ताहिर