लखनऊ, 17 जनवरी: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बीते 16 जनवरी को त्रिपुरा (Tripura) के साथ खेले गए रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. टीम के लिए इस मुकाबले में हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से भी अहम योगदान दिया.
मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान मनिशंकर मुरासिंह को शानदार तरीके से रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. रैना की इस चालाकी के साथ की गई रन आउट की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रहा है. इस वीडियो को देख कुछ लोग उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से कर रहे हैं तो वहीं कुछ क्रिकेट फैंस को उनके द्वारा साल 2016 T20 वर्ल्ड कप में की गई शानदार फील्डिंग याद गई है.
2016 T20 WC magic re-created @ImRaina ❤️❤️❤️#SureshRaina #SyedMushtaqAliT20 #SyedMushtaqAliTrophy pic.twitter.com/MGQRlniWhY
— Ashwin💥 (@mohan_ashwin) January 16, 2021
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, पठानकोट पहुंचे पूर्व क्रिकेटर
बता दें कि रैना ने कुछ इसी तरीके से साल 2016 T20 वर्ल्ड कप में भी कीवी खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. रैना ने वर्ल्ड कप 2016 में बिना देखे नॉन स्ट्राइ छोर पर ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) को रन आउट कर सबको हैरान कर दिया था.
• Number one Forever
• Quick Reactions 🔥
• @ImRaina • #SureshRaina • #Raina pic.twitter.com/nRX8IICdll
— RAINA Trends™ (@trendRaina) January 16, 2021
रैना ने ठीक वैसा ही अब बीते शनिवार को फिर से कर दिखाया. रैना ने बल्लेबाज को सीधी गेंद डाली. जिसे बल्लेबाज ने सीधे खेला और उन्होंने बिना पीछे देखें गेंद को अपने दोनों पैरो के बीच में से फेंकते हुए खिलाड़ी को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.