Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2019: दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को चार विकेट से हराया, ध्रुव शौरे ने लगाया शानदार हाफ सेंचुरी

दिल्ली ने सोमवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी के मैच में उत्तर प्रदेश को चार विकेट से हरा दिया. उत्तर प्रदेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी.

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2019: दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को चार विकेट से हराया, ध्रुव शौरे ने लगाया शानदार हाफ सेंचुरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2019: दिल्ली ने सोमवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी के मैच में उत्तर प्रदेश को चार विकेट से हरा दिया. उत्तर प्रदेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी. दिल्ली ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

दिल्ली के लिए ध्रुव शौरे ने 48 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं प्रांशु विजयरन ने 34 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali T20Trophy 2019: मुंबई की टीम को लगा बड़ा झटका, अजिंक्य रहाणे हुए अनफिट

पवन नेगी ने तीन और नवदीप सैनी ने दो विकेट लेकर उत्तर प्रदेश को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. उत्तर प्रदेश के लिए प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. शुभम चौबे ने 29 और रिंकू सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया.


संबंधित खबरें

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले 'इम्पैक्ट प्लेयर' बने दिल्ली के ऋतिक शौकीन

IPL 2021: इन 3 टीमों के बीच S. Sreesanth के लिए हो सकता है घमासान

IPL 2021 Auction: मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए इस साल इन 5 टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ मचाया गदर, सहवाग भी हुए फैन, केरल ने 16 ओवर में 200 रन बनाकर जीता मैच

\