Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: सुरेश रैना से लेकर श्रीसंत तक ये बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट को बनाएंगे रोमांचक
अगले साल यानि 10 जनवरी से देश में सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. इस रोमांचक टूर्नामेंट में देश के कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. आगामी मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा हो चूकी है.
Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: अगले साल यानि 10 जनवरी से देश में सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) का आगाज हो रहा है. इस रोमांचक टूर्नामेंट में देश के कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. आगामी मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा हो चूकी है. अगले महीने आयोजित हो रहे इस घरेलू सत्र से देश के कई सीनियर खिलाड़ी भी क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं जिनपर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें रुकी हुई हैं. ऐसे में बिना देर किए इन स्टार खिलाड़ियों और उनके अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार हैं-
श्रीसंत (S. Sreesanth):
सात साल बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज एस श्रीसंत केरल (Kerala) के लिए सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं. श्रीसंत को आईपीएल में मैच फिक्सिंग के मामले में सात साल का प्रतिबंध लगाया गया था. श्रीसंत इसी साल बीते माह सितंबर में क्रिकेट बैन से बरी हुए हैं.
यह भी पढ़ें-खेल की खबरें | श्रीसंत को केरल की संभावित खिलाड़ियों में मिली जगह
श्रीसंत ने देश के लिए 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 50 इनिंग्स में 87 विकेट दर्ज किए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 53 वनडे मैच खेलते हुए 52 इनिंग्स में 75 और 10 T20 मैच खेलते हुए नौ इनिंग्स में सात विकेट चटकाए हैं.
सुरेश रैना (Suresh Raina):
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना भी सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि रैना ने आखिरी पलों में आईपीएल से हटने का फैसला लिया था. ऐसे में काफी लंबे अंतराल के बाद रैना को मैदान में उतरते देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब हैं.
रैना ने देश के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स 26.5 की एवरेज से 768 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 226 वनडे मैच खेलते हुए 194 इनिंग्स में 5615 और 78 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 1605 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):
आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर लेने वाले युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में मुंबई की अगुवाई कर रहे हैं. सूर्यकुमार ने आईपीएल के 13वें सीजन में 40.00 की एवरेज से कुल 480 रन बनाए. यादव के बल्ले से इस दौरान चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली.
यह भी पढ़ें- श्रीसंत का बड़ा खुलासा, कहा- 2013 में लगातार आत्महत्या के विचार से लड़ रहा था
सूर्यकुमार यादव के लगातार शानदार प्रदर्शन को देख ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही देश के लिए भी क्रिकेट के मैदान में शिकरत करते हुए नजर आ सकते हैं.