Suryakumar Yadav: सूर्याकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
अगर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सूर्याकुमार यादव के बल्ले से 44.11 की औसत और 171.71 की स्ट्राइक रेट से 1985 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्याकुमार यादव ने तीन शतक और 16 अर्धशतक जड़ें हैं.
IND vs SA 2nd T20I Match: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला गकेबेरहा शहर के सेंट जॉर्ज पॉर्क (St. George's Pork) में रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.
इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गय. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है. IND vs SA, 2nd T20 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड की बराबरी करने से महज 15 रन दूर हैं.
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे सूर्यकुमार यादव
बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी समय से पहले नंबर पर मौजूद है. अब सूर्यकुमार यादव के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है.
अगर टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन जड़ने वाले बल्लेबाज की बात करें तो विराट कोहली का नाम सबसे आगे है. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2 हजार रन 56 पारियों में पूरे किए थे. जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सबसे तेज 2000 रन जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है.
वहीं अब इन दोनों को पीछे छोड़ने का मौका स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास है. अगर सूर्यकुमार यादव अपनी टी20 इंटरनेशनल की 56वीं पारी में 15 रन जड़ देते हैं तो वह विराट कोहली समेत केएल राहुल से आगे निकलकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टी20 में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
बाबर आजम – 52 पारियां
मोहम्मद रिजवान – 52 पारियां
विराट कोहली – 56 पारियां
केएल राहुल – 58 पारियां
आरोन फिंच – 62 पारियां
ऐसे हैं सूर्यकुमार यादव के टी20 रिकॉर्ड
अगर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सूर्याकुमार यादव के बल्ले से 44.11 की औसत और 171.71 की स्ट्राइक रेट से 1985 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्याकुमार यादव ने तीन शतक और 16 अर्धशतक जड़ें हैं.