Suryakumar Yadav Records: यह साल रहा सूर्यकुमार यादव के नाम, T20 में मचाया कोहराम; जानें उनके ये बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया में मिस्टर '360' के नाम से मशहूर युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल काफी शानदार रहा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2022 में कई ऐसी पारियां खेली जिससे टीम इंडिया को यादगार जीत मिली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए.

सूर्यकुमार यादव ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया में मिस्टर '360' के नाम से मशहूर युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल काफी शानदार रहा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2022 में कई ऐसी पारियां खेली जिससे टीम इंडिया को यादगार जीत मिली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए. सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी का इनाम आईसीसी रैंकिंग में मिला. फिलहाल सूर्यकुमार आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कायम है. इस साल सूर्यकुमार यादव ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

साल 2022 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. इस प्रतिभावान बल्लेबाज ने अपनी शानदार बैटिंग से दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया. इस साल सूर्यकुमार यादव ने कुल 31 टी20 इंटरनेशनल पारी में लगभग 188 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए. एक साल में सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में एक हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने. Big Bash League 2022-23 Live Streaming in India: यहां जाने T20 बिग बैश लीग मैच का सीधा प्रसारण भारत में कब- कहां और कैसे देखें

बता दें कि मौजूदा टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर कायम सूर्यकुमार यादव ने इस साल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो सेंचुरी भी लगाई. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने साल 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में 117 रन की यादगार पारी खेली थी जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 रन की बेहतरीन पारी खेली.

वहीं, घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. नवंबर 2022 में सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 111 रन की नाबाद पारी खेली थीं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल सूर्यकुमार यादव ने कई यादगार पारियां खेली, जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव को 7 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम था जिन्हें साल 2016 में 6 बार 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था.

सूर्यकुमार यादव इस दौरान  रोहित शर्मा और केएल राहुल के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक 4 शतक जड़े है जबकि केएल राहुल के नाम क्रिकेट के सबसे इस फॉर्मेट में 2 शतक दर्ज हैं. बता दें कि एक कैलेंडर ईयर में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 68 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम (43 छक्के) हैं जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (42 छक्के) हैं.

Share Now

\