Suryakumar Yadav in T20 Cricket: टी20 में सूर्यकुमार यादव का जलवा, खतरे में पड़ा विराट कोहली और बाबर आजम का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड विराट कोहली ने जीता है. विराट कोहली ने 44 टी20 सीरीज खेली है. इस दौरान विराट ने 7 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म है. बाबर आज़म ने 30 टी20 सीरीज खेली है.
Suryakumar Yadav in T20 Cricket: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड विराट कोहली ने जीता है. विराट कोहली ने 44 टी20 सीरीज खेली है. इस दौरान विराट ने 7 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म है. बाबर आज़म ने 30 टी20 सीरीज खेली है. जिसमें बाबर आज़म को 5 बार चुना गया है. वहीं तीसरे नंबर पर हैं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन है. जो 42 टी20 सीरीज में 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है. और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान है. रिज़वान को 27 टी20 सीरीज में 4 बार चुना गया है. यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: इस साल टीम इंडिया के बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, इतिहास में पहली बार कर किया ये अनोखा कारनामा
इस बीच इस लिस्ट में अब सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई है. बता दें की भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. सूर्यकुमार का महज 18वीं टी20 सीरीज में यह चौथा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड हैं. जिस तरह से सूर्य टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. और अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. इसे देखते हुए विराट कोहली, बाबर आज़म और शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड खतरे में नज़र आ रहा है.
बता दें की सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 56 रन बनाए. जबकि तीसरे टी20 में सूर्य ने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का चौथा शतक लगाया. सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों में 100 रन ठोका. सूर्यकुमार यादव ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. सूर्य को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज की 1-1 की ड्रा पर छूटी. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारन रद्द हो गया. जबकि दूसरे मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी. तीसरे टी20 में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से हराया.
सूर्यकुमार यादव के अलावा पाकिस्तान के मुहम्मद रिज़वान, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेंन मैक्सवेल, डेविड वार्नर और पाकिस्तान के ही मुहम्मद हाफिज ने भी चार-चार पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है. रिज़वान ने 27, मैक्सवेल ने 36, वार्नर ने 39 और हाफिज ने 48 टी20 सीरीज में यह कारनामा किया है.