Surgical Strike 2: गौतम गंभीर, वीरेन्द्र सहवाग, मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर जताई खुशी, किए ये शानदार ट्वीट
Surgical Strike 2 पर खिलाड़ियों के ट्विट (Photo Credits: Twitter & Facebook)

Surgical Strike 2: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों के उपर हुए आंतकी हमले के बाद आज भारतीय वायुसेना ने तड़के सुबह साढ़े 3 बजे पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) पर बड़ी कार्रवाई की है. इस ऑपरेशन में 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने हिस्सा लिया और एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए. वायु सेना के सूत्रों अनुसार, कैंपों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि वायुसेना के हवाई हमलों में एलओसी के पार बालाकोट, चाकोटी और मुजफ्फराबाद में आतंकी लॉन्च पैड्स पूरी तरह से नष्ट हो गए. जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम भी नष्ट कर दिया गया है.

भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए इस साहसिक कार्रवाई के बाद देश में हर कोई भारतीय वायुसेना के जवानों की तारीफ कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्विटर पर ट्विट कर लिखा है "जय हिन्द इंडियन एयरफोर्स"

वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्विट कर कहा कि "लड़कों ने अच्छा खेल दिखाया"

इसी कड़ी में पूर्व भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विट कर कहा कि "भारतीय वायुसेना को सैल्यूट. शानदार".

बता दें कि इस कारवाई के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा किसी भी संभावित कार्रवाई का जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के साथ-साथ वायु रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है.