सुरेश रैना का छलका दर्द, कहा- डकैतों ने हमला कर फूफा को उतारा मौत के घाट, पंजाब के CM से लगाई गुहार
क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और बुआ पर पंजाब के पठानकोट में लुटेरों ने जानलेवा किया था. इस घटना में उनके फूफा की मौत हो गई है. जबकि बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बारे में जब रैना को पता चला तो वो अपनी टीम चेन्नई को छोड़कर वापस भारत लौट आए. दरअसल आईपीएल 2020 के चलते वे यूएई में थे. इस पूरी घटना पर पहली बार सुरेश रैना की प्रतिक्रिया सामने आई है. सुरेश रैना ने कहा कि डकैतों ने फूफा को उतारा मौत के घाट.
नई दिल्ली, 1 सितंबर. क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के फूफा और बुआ पर पंजाब (Punjab) के पठानकोट में लुटेरों ने जानलेवा किया था. इस घटना में उनके फूफा की मौत हो गई है. जबकि बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बारे में जब रैना को पता चला तो वो अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को छोड़कर वापस भारत लौट आए. दरअसल आईपीएल 2020 (IPL 2020) के चलते वे यूएई में थे. इस पूरी घटना पर पहली बार सुरेश रैना की प्रतिक्रिया सामने आई है. सुरेश रैना ने कहा कि डकैतों ने फूफा को उतारा मौत के घाट.
सुरेश रैना ने आज एक साथ दो ट्वीट किया है. उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था. मेरे अंकल का मर्डर कर दिया गया. साथ ही मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश कजिन ने बीती रात दम तोड़ दिया. मेरे बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है. यह भी पढ़ें-IPL 2020 Update: लुटेरों के हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत, बुआ घायल
सुरेश रैना का ट्वीट-
वहीं सुरेश रैना ने दुसरे ट्वीट में लिखा हमें आज तक यह पता नहीं है आखिर उस रात हुआ क्या था और यह किसने किया है. मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में जांच की अपील करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि हमें इतना तो जानने का हक है कि किसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. रैना ने अपने ट्वीट में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम कार्यालय को भी टैग किया हुआ है.
गौरतलब है कि 19 अगस्त को पंजाब के पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया. इस हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी. जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए थे.