सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2011 जीत का श्रेय सचिन तेंदुलकर को दिया
भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2011 में 28 साल बाद मिली वर्ल्ड कप जीत का श्रेय भारतीय टीम के महान पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिया है. जी हां सुरेश रैना ने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा कि सचिन का शांतचित्त दिमाग भारतीय टीम की जीत की सबसे बड़ी वजह थी.
नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साल 2011 में 28 साल बाद मिली वर्ल्ड कप जीत का श्रेय भारतीय टीम के महान पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को दिया है. जी हां सुरेश रैना ने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा कि सचिन का शांतचित्त दिमाग भारतीय टीम की जीत की सबसे बड़ी वजह थी. रैना ने कहा सचिन के साथ यह हमेशा उनकी शांति या धैर्य के बारे में है. यह सचिन की वजह से था कि हमने विश्व कप जीता. उन्होंने आगे कहा कि सचिन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि हम वर्ल्ड कप खिताब जीत सकते हैं. वो टीम के दूसरे कोच की तरह थे.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया था. इस मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया था. धोनी को उम्दा बल्लेबाजी के लिए इस मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद यूसुफ ने बताई अपने पसंदीदा बल्लेबाजों की सूचि, सचिन टॉप पर, इन दिग्गजों के भी है फैन
बात करें सचिन सचिन तेंदुलकर के इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के बारे में तो वो वर्ल्ड कप 2011 में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे. उन्होंने 9 मैचों में 53.55 की औसत से 482 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 91.98 का था.