IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड छह विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ (Alzarri Joseph) का मानना है कि उन्हें टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती थी.
जोसेफ ने शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए जो कि आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहले सीजन में 14 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से गदगद कप्तान रोहित शर्मा ने अलजारी जोसेफ की जमकर की प्रशंसा
'आईपीएल टी-20 डॉम कॉम' ने जोसेफ के हवाले से बताया, "यह मेरे लिए एक सपने की तरह है. उन्होंने कहा कि वह इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकता था." जोसेफ इस मुकाबले में दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के स्थान पर खेले थे. उन्होंने कहा, "मैं बस मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था. यह मेरा पहला मैच था और मैं सिर्फ मैदान पर जाकर गेंदबाजी करके विकेट लेना चाहता था."
मुंबई ने जोसेफ की दमदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले में हैदराबाद को 40 रनों से करारी शिकस्त दी. वे तालिका में फिलहाल, चौथे नंबर पर काबिज है जबकि हैदराबाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है.