Ben Stokes On Akash Deep: तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद बेन स्टोक्स ने आकाश दीप को लेकर दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कहीं ये बड़ी बात
बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत की 336 रन की जीत को एकतरफा बताया और तेज गेंदबाज आकाशदीप की जोरदार प्रशंसा की. टेस्ट डेब्यू में 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप को “अविश्वसनीय” बताते हुए स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने पिच की दरारों का बेहतरीन उपयोग किया.
Ben Stokes On Akash Deep: बर्मिंघम, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेल के हर विभाग में उनकी टीम से बेहतर प्रदर्शन किया तथा तेज गेंदबाज आकाशदीप के ‘अविश्वसनीय’ कौशल ने मैच में निर्णायक अंतर पैदा किया. श्रृंखला में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर भारत की 336 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत है. पांच मैच की श्रृंखला अब 1-1 से बराबर है और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आकाश ने कल रात और आज सुबह पिच पर पड़ी दरार का अच्छा इस्तेमाल किया. लगातार कोण बदलने और उसका उपयोग करने की उसकी क्षमता अद्भुत है और फिर भी वह इतना सटीक है. वह उस दरार पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. आज सुबह हैरी ब्रूक जिस गेंद पर आउट हुआ उस पर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब जेमी स्मिथ ने शुरुआत में कुछ रन बनाए, तब मैं दूसरे छोर पर खड़ा था. गेंद एक फुट की दूरी पर थी. आकाश ने जिस तरह से क्रीज पर कोण बदलते हुए भी उस क्षेत्र में गेंद की उससे उसके अविश्वसनीय कौशल का पता चलता है.’’ स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ड्रॉ में विश्वास नहीं करती लेकिन कप्तान ने कहा कि लक्ष्य पहुंच से बाहर था. यह भी पढ़े: ENG u19 vs IND u19, 5th Youth ODI Match 2025 Live Streaming In India: इंग्लैंड u19 बनाम भारत u19 के बीच आज खेला जाएगा पांचवा वनडे मुकाबला,यहां जाने कब, कहा और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग
उन्होंने कहा, ‘‘300 या इससे अधिक रन से हारना वास्तव में बहुत बड़ा अंतर है. जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो हमें पता था कि हमारे सामने क्या चुनौती है. लेकिन कल रात तीन विकेट और आज सुबह दो क्रिकेट जल्दी खोने से सब कुछ बदल गया.’’स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने खेल के हर विभाग में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘‘इस सप्ताह उन्होंने एक ऑलराउंड इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया. पिछले सप्ताह हमने ऐसा किया था.’’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)