Srilanka vs Bangladesh Test Match Day 3 2025: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टेस्ट,मेहमान टीम की धमाकेदार बल्लेबाज़ी, तीन खिलाड़ियों की शतकीय पारियों से पहली पारी में बनाए 495 रन

गॉले में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पहली पारी में 495 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टॉप-3 विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान नजमुल शांतो (148) और अनुभवी मुशफिकुर रहीम (163) ने 264 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की, जिसे लिटन दास (90) ने और मजबूती दी.

Srilanka vs Bangladesh Test Match Day 3 2025:  श्रीलंका के खिलाफ गॉले में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश 495 रन पर सिमट गई.  शुरुआती झटकों से उबरकर बांग्लादेश को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय उसके तीन बल्लेबाजों को जाता है.  मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 45 के स्कोर तक अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी. अमानुल हक (0), शादमान इस्लाम (14) और मोमिनुल हक (29) पवेलियन लौट चुके थे. यहां से कप्तान नजमुल शांतो ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 264 रन की साझेदारी की. यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही.

शांतो 279 गेंदों में 148 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शांतो के पवेलियन लौटने के बाद रहीम ने लिट्टन दास के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 149 रन जोड़े. रहीम 350 गेंदों में 163 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में नौ चौके शामिल रहे. लिट्टन दास ने 90 रन टीम के खाते में जोड़े. मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट इतिहास में सातवीं बार 150 प्लस का आंकड़ा छुआ है. इस पारी के साथ वह श्रीलंका में टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज गैर-ओपनर बल्लेबाज भी बने हैं. यह भी पढ़े: India vs England Test Series 2025 Schedule: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल जारी, जानिए कब, कहां और किस दिन होंगे मुकाबले

मुशफिकुर रहीम ने 38 साल और 39 दिन की उम्र में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई सरजमीं पर यह पारी खेली है, जबकि पाकिस्तान के यूनुस खान ने साल 2015 में श्रीलंका के विरुद्ध पल्लेकेले में 37 साल और 216 दिन की उम्र में नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए शतक लगाया था. विपक्षी टीम की ओर से असिथा फर्नांडो ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा मिलान रत्नायके और थारिंदु रत्नायके ने तीन-तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 जून से कोलंबो में शुरू होगा. इस सीरीज के बाद दोनों देश तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे.

Share Now

\