Sri Lanka vs Pakistan 2019: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच 2009 में खेले गए लाहौर टेस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. लेकिन एक बार फिर से अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार है. इसी बीच बोर्ड को एक बार फिर से आतंकी हमले की चेतावनी मिलनी जारी हो गई है.
बता दें कि श्रीलंकाई टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने पहले ही पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया है. ऐसी स्थिति में नियमित कप्तान दिमुथ करूणारत्ने की जगह लाहिरू थिरिमाने को वनडे टीम की कमान दी गई है. वहीं T20 की कमान दासुन शनाका के हाथों में सौपी में गई है. यह भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड नुवान कुलसेकरा को सम्मानित करने के लिए कर रही है खास इंतजाम
दोनों टीमें इस दौरान तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी. पहला, दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमश: 27 सितंबर, 29 सितंबर और दो अक्टूबर को खेले जाएंगे. वहीं T20 सीरीज पांच, सात और नौ अक्टूबर को खेले जाएंगे.