Sri Lanka vs New Zealand Test Cricket 2024: टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच अनोखा माना जा रहा है. टेस्‍ट मैच 5 दिन के होते हैं, लेकिन श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच 6 दिन तक चलेगा. यह टेस्‍ट गाले में खेला जाएगा. दरअसल, श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव की वजह से 21 सितंबर को मैच में रेस्‍ट डे होगा. श्रीलंका की टीम ने साल 2019 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं जीता है.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 26 सितंबर से खेला जाएगा. यह दोनों मैच गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेले जाएंगे. हाल ही खेले गए इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाफ तीन मैचों की की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका की टीम आगामी सीरीज से वापसी करना चाहेगी. Rest Day In Test Cricket: क्या हैं रेस्ट डे? श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा 6 दिन का टेस्ट मैच; जानें इसके पीछे की असली वजह

सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच अनोखा माना जा रहा है. टेस्‍ट मैच 5 दिन के होते हैं, लेकिन श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच 6 दिन तक चलेगा. यह टेस्‍ट गाले में खेला जाएगा. दरअसल, श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव की वजह से 21 सितंबर को मैच में रेस्‍ट डे होगा. श्रीलंका की टीम ने साल 2019 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं जीता है और अपने घर पर जीत हासिल करने के लिए मैदान में नजर आएगी. इस बीच दोनों देशों की एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 18 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 9 टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल की हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए 7 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है और 5 टेस्ट में शिकस्त झेली है. दोनों देशों के बीच श्रीलंका में खेले गए 5 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ हैं.

साल 2009 से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सका है श्रीलंका

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 टेस्ट सीरीज खेले गए है. इस दौरान 4 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 8 टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नाम की हैं. इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ रही है. श्रीलंका की टीम पिछले 15 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. आखिरी बार साल 2009 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी.

श्रीलंका से इन दिग्गज खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ सब्से ज्यादा रन बनाए है. महेला जयवर्धने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 पारियों में 48.95 की औसत से 1,028 रन बनाए हैं. महेला जयवर्धने के अलावा दिग्गज आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 50.20 की औसत से 1,004 रन बनाए हैं. उन दोनों के बाद दिमुथ करुणारत्ने (947 रन) और कुमार संगाकारा (887 रन) है. गेंदबाजी में पूर्व घातक गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 21.53 की औसत से 14 टेस्ट में 82 विकेट लिए हैं. मौजूदा टीम से असिथा फर्नांडो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट में 7 विकेट चटकाए हैं.

न्यूजीलैंड से इन धुरंधर खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ 12 टेस्ट में 78.17 की औसत के साथ 1,329 रन बनाए हैं. इस बीच केन विलियमसन ने 5 शतक लगाए हैं. केन विलियमसन के अलावा पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 23 पारियों में 58.3 की औसत से 1,166 रन बनाए हैं. इन दोनों के बाद टॉम लैथम ने 17 पारियों में 69.26 की औसत से 1,039 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में टिम साउथी ने श्रीलंका के खिलाफ 12 टेस्ट में 18.00 की औसत से 64 विकेट लिए हैं. टिम साउथी के अलावा डेनियल विटोरी (51 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (45 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की हैं.

Share Now

\