Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI 2024 Live Streaming In India: दूसरे वनडे में श्रीलंका को कांटे की टक्कर देने मैदान में उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 49.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 324 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo: @BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 2nd ODI Match 2024 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 17 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने डीएलएस नियम से न्यूजीलैंड (New Zealand) को 45 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका (Charith Asalanka) के हाथों में हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की अगुवाई मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) कर रहे हैं. Sri Lanka vs New Zealand, 2nd ODI Pitch Report And Weather Update: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और बारबाडोस के मौसम का हाल

पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 49.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 324 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान कुसल मेंडिस ने 128 गेंदों पर 17 चौके और दो छक्के लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 80 गेंदों पर 88 रन बोर्ड पर जड़ दिए. न्यूजीलैंड की टीम 27 ओवर में नौ विकेट खोकर महज 175 रन ही बना सकीं.

न्यूजीलैंड की टीम अब सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. श्रीलंका ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा हैं कप्तान चरित असलंका ने मिडल ऑर्डर में तेजी से रन बनाए. गेंदबाजी में महिश तीक्षणा और जेफ्री वांडरसे जैसे स्पिनर्स ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज पहले मैच में संघर्ष करते नजर आए. विल यंग (48) और टिम रॉबिन्सन (35) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, और ग्लेन फिलिप्स विफल रहे. गेंदबाजी में, जैकब डफी ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (SL vs NZ Head To Head Record)

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 102 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 102 में से 52 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को 41 मैचों में जीत नसीब हुई है. आखिरी बार नवंबर में बेंगलुरु में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 लीग मैच में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी. जहां न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत है.

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 17 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कहां देखें?

भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2024 का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे वनडे मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कमिंदु मेंडिस, महिश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो.

न्यूजीलैंड: विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मिशेल हे (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

Share Now

Tags

Avishka Fernando Dambulla Dambulla Stadium Stats Dambulla Stats Kusal Mendis LIVE CRICKET SCORE Most wickets in ODIs at SL new zealand national cricket team Pallekele Pallekele International Cricket Stadium Rangiri Dambulla International Stadium sl vs nz 2nd odi sl vs nz 2nd odi 2024 sl vs nz 2nd odi pitch report sl vs nz odi sl vs nz odi 2024 sl vs nz odi 2024 schedule sl vs nz odi odi head to head sl vs nz odi squad sl vs nz scorecard sri lanka national cricket team Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd ODI 2024 Sri Lanka vs New Zealand sri lanka vs new zealand 2nd odi sri lanka vs new zealand 2nd odi 2024 sri lanka vs new zealand 2nd odi live streaming sri lanka vs new zealand 2nd odi pitch report Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI Score sri lanka vs new zealand odi sri lanka vs new zealand odi 2024 sri lanka vs new zealand odi series sri lanka vs new zealand odi squad अविष्का फर्नांडो कुसल मेंडिस न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पल्लेकेले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम वनडे सीरीज 2024 श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\