Sri Lanka vs New Zealand 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, पहले दिन श्रीलंका ने बनाए 302 रन; यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आज यानी 19 सितंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आज यानी 19 सितंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 88 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. पहले दीन श्रीलंका की ओर से कामिंडु मेंडिस ने शतक ठोका. कामिंडु मेंडिस ने 173 गेंदों में 114 रन बनाए. इसके अलावा कुशल मेंडिस ने 68 गेंदों में 50 रन बनाए. फिलहाल श्रीलंका की ओर से रमेश मेंडिस 14 रन और प्रभात जयसुरिया 0 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट, कप्तान टिम साउथी ने एक विकेट और एजाज पटेल ने एक विकेट झटके. यह भी पढ़ें: Nepal vs Oman ICC World Cup League Two 2024 Live Scorecard: नेपाल ने ओमान को दिया 221 रनों का टारगेट, यहां देखें NEP बनाम OMA मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल 19 सितम्बर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इसे आधे घंटे पहले होगा.
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में फैंस श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 एसडी/एचडी पर देख सकेंगे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. लेकिन इसके लिए प्रशंसको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
श्रीलंका प्लेइंग 11: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के