Sri Lanka vs India 2nd T20I 2021 Live Streaming: श्रीलंका बनाम भारत मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
शिखर धवन और दसून शानाका (Photo Credits: Instagram)

कोलंबो, 27 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारतीय टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20I श्रृंखला का दूसरा मुकाबला मंगलवार यानी आज कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मैदान में आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी रात आठ बजे से किया जाएगा. देश में क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे. इस नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ आपको मैच देखने को मिलेगा, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी.

बता दें इस T20I सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई जहां सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं, वहीं विपक्षी टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी दसून शानाका (Dasun Shanaka) के हाथो में हैं. फिलहाल इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. आज के मुकाबले में भारतीय कप्तान धवन की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करें, वहीं विपक्षी टीम सीरीज में बनें रहने के लिए आज के मुकाबले को जितना चाहेगी.

यह भी पढ़ें- SL vs IND 2nd T20I Match 2021: दूसरे T20I मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान शिखर धवन

दूसरे T20I मुकाबले के लिए दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती.

श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय.