AUS vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 20वें मुकाबले में आज लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. इन दोनों टीमों का मुकाबला लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मिलाकर 96 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 60 और श्रीलंका ने 32 मैच जीतें हैं, वहीं 4 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है.
ऑस्ट्रेलिया इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. उसके चार मैचों में छह अंक है. वहीं श्रीलंका की टीम चार मैचों में चार अंको के साथ पांचवे स्थान पर है. इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे. दोनों टीमों की तुलना की जाए तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी मजबूत है. उसकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग श्रीलंका से कई गुना बेहतर है. वहीं नजर डाले आज लंदन के मौसम और द ओवल की पिच के बारे में तो इस प्रकार है-
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान द ओवल (The Oval) मैदान में बादल छाए रह सकते हैं, और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मैच के दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है.
पिच का कैसा रहेगा का हाल:
द ओवल (The Oval) मैदान मैदान हमेशा से ही बल्लेबाजों के मुफीद रही है. जैसा कि हम इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच के दौरान देख चुके हैं, लेकिन मौसम की वजह से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फनार्डो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.