Sri Lanka vs Australia 2nd Test 2025 Live Streaming: दुसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
SL vs AUS (Photo: X/@OfficialSLC)

Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 2nd Test 2025 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा 6 फरवरी से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एक पारी और 242 रन से हरा दिया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए जानतें आप कब, कहां और कैसे लाइव मुकाबले का लुफ्त उठा सकतें हैं.

यह भी पढें: India vs England ODI Stats: वनडे में भारत और इंग्लैंड के बीच ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 फरवरी से गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दुसरे टेस्ट मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका (फिटनेस के आधार पर), ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वेंडरसे , निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन रथनायके.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर