मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. अभी वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है. इसी वजह से वे आईपीएल (IPL) से भी बाहर हो गए थे और उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने की थी. श्रेयस अय्यर सर्जरी कराकर धीरे-धीरे अपनी फिटनेस पर कार्य कर रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत की मुख्य टीम की बजाय दूसरी भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भेजने की बात कही थी. Shreyas Iyer के कंधे का हुआ सफल ऑपरेशन, फोटो शेयर कर कहा जल्द वापसी करूंगा
बता दें कि श्रेयस अय्यर अपनी चोट से अभी तक पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं और कोरोना की पाबंदियों के कारण उन्हें इससे उभरने में और भी समय लग सकता है. ऐसे में अय्यर जिनके जुलाई में फिट होने की उम्मीद थी, अब वह सितम्बर तक फिट हो पाएंगे. श्रेयस अय्यर का बाहर होने से दूसरे कई खिलाड़ियों के लिए अपने आपको साबित करने का ये अच्छा मौका है.
यह खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते है
सूर्यकुमार यादव
घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दस्तक दी थी. सूर्यकुमार ने 2 पारियों में 185.42 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाये थे. शानदार प्रदर्शन की बदौलत सूर्यकुमार को इनाम के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू का भी मौका मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव बड़ी पारियां खेलने में माहिर है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते है. श्रीलंका की धीमी पिचों पर मध्यक्रम में सूर्यकुमार भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं
इशान किशन
आईपीएल 2021 में इशान किशन ने अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं किया. किशन के नाम 5 मैचों में मात्र 73 रन ही दर्ज थे. श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज इशान किशन के लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. किशन को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है.
संजू सैमसन
संजू सैमसन ने भारत की तरफ से केवल 7 टी20 मैच खेले हैं और उन्हें वनडे में मौका नहीं दिया गया है. श्रीलंका के दौरे पर संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज सैमसन के लिए भी खुद की भारत की मुख्य टीम में अपनी दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौका होगी. अय्यर के ना होने पर संजू सैमसन आसानी से भारत के लिए उनकी रिप्लेसमेंट का एक अच्छा विकल्प होंगे. संजू सैमसन एक विस्फोटक बल्लेबाज है.