नई दिल्ली, 9 जुलाई: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर गई भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल जहां देश में सभी लोग द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच के रूप में देख रहे हैं, वहीं जाफर ने उन्हें कोच नहीं बनाए जानें का सुझाव दिया है.
जाफर ने इसके पीछे काफी सटीक जवाब भी दिया है. जाफर का मानना है कि देश को द्रविड़ की सबसे ज्यादा जरूरत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में क्योंकि यहां युवा खिलाड़ियों को तरासा जाता है. वहीं उनका मानना है कि जब कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचता है तो उसे ज्यादा कोचिंग की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि उसे शुरुआत में ही क्रिकेट की सभी बारीकियां सीखा दी गई होती हैं.
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे. मुझे पूरा विश्वास है इससे उन्हें काफी फायदा होगा.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि उन्हें नेशनल टीम का कोच बनने की तरफ नहीं देखना चाहिए. द्रविड़ को एनसीए में अंडर-19 और इंडिया A प्लेयर्स को तरासना चाहिए. मेरे हिसाब से जो भी इंटरनेशनल खिलाड़ी इंडिया के लिए खेलता है वो पूरी तरह से परिपक्व होता है.'
जाफर ने कहा, 'द्रविड़ के मेंटरशिप और गाइडेंस की ज्यादा जरूरत अंडर-19 और इंडिया ए लेवल के खिलाड़ियों को है. इसलिए मेरा मानना है कि उन्हें हमारी युवा बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करना चाहिए.'
बता दें कि राहुल द्रविड़ की देखरेख में देश को कई उम्दा खिलाड़ी मिले हैं. इसमें पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल है.