तय कार्यक्रम के मुताबिक ही पाकिस्तान का दौरा करेगी श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम तय कार्यक्रम के मुताबिक ही पाकिस्तान का दौरा करेगी. पाकिस्तान दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम चुनने के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने कहा था कि वह पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति को एक बार फिर परखना चाहता है क्योंकि श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में उनकी टीम पर आतंकी हमला हो सकता है.

पाकिस्तानी सरकार से आश्वासन मिलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने कहा है कि वह दौरे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka vs Pakistan 2019: पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हो सकता है हमला, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मिल रही है धमकी

श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी. इस दौरे की शुरुआत 27 सितम्बर से हो रही है.